नई दिल्ली, 12 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- अमेरिका बेस्ड युनाइटेड एयरलाइंस ने शनिवार को दिल्ली और अपने होमटाउन शिकागो के बीच अपनी नई नॉन-स्टॉप सर्विस लॉन्च की। तदनुसार, ये दैनिक उड़ानें बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान द्वारा संचालित की जाएंगी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा है, “इस नए रूट को पेश करने के साथ युनाइटेड एयरलाइंस भारत से रोज चार नॉन-स्टॉप उड़ानें को संचालित करेगी।”
एयरलाइन ने आगे यह भी कहा, “युनाइटेड द्वारा बेंगलुरू और सैन फ्रांसिस्को के बीच एक नए नॉनस्टॉप सर्विस को भी 8 मई, 2021 से पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है।”
इसमें आगे कहा गया, “युनाइटेड पहला अमेरिकी वाहक है, जो बेंगलुरू से अमेरिका तक नॉनस्टॉप सर्विस प्रदान करेगा और आगे भी योजना अन्य किसी अमेरिकी एयरलाइन के मुकाबले भारत से और अधिक नॉनस्टॉप सर्विसेज को शुरू करने की है।”