मायावती

यूपी विधानसभा चुनाव : मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव

लखनऊ, 11 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती और पार्टी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सतीश चंद्र मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बसपा प्रमुख पांच राज्यों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगी, जबकि वह चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार और रणनीति पर भी ध्यान देंगी।

हालांकि, मिश्रा ने विश्वास जताया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर समाजवादी पार्टी के पास 400 उम्मीदवार नहीं हैं, तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे? न तो सपा और न ही भाजपा सत्ता में आएगी, बसपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *