आगरा, 25 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक की मृत्यु पर गंभीर संवेदना व्यक्त करते हुए शहीद प्रशांत यादव के नाम पर बनने वाली सड़क के लिए 50 लाख रुपये और उनके आश्रित को नौकरी दिलाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के खजौली थानान्तर्गत आने वाले नहरगांव में अपनी टीम के साथ विवाद सुलझाने गए यादव को उपद्रवियों ने गोली मार दी।
यादव के गर्दन में बुधवार शाम को गोली लगी। घटना के वक्त दो पुलिस कॉन्स्टेबल उनके साथ थे। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।
आईजी सतीश गणेश ने कहा है कि वहां दो भाइयों के बीच फसल संबंधी विवाद था और इसे सुलझाने के लिए पुलिस की टीम वहां पहुंची हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच जारी है।