लखनऊ, 28 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उन्हें मंगलवार देर शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहले से ही अस्पताल में एडमिट हैं।
उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, “विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं हेतु मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।”
पीजीआई से सूत्रों ने कहा कि शर्मा और उनकी पत्नी दोनों की हालत अभी स्थिर है और दोनों इस वक्त डॉक्टरों की निगरानी में हैं।