Deputy Chief Minister Brajesh Pathak,

यूपी के अस्पतालों में पोर्टेबिल अल्ट्रासाउंड एवं डिजीटल रेडियोग्राफी मशीनों की हरी झंडी

लखनऊ, 20 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विभिन्न जिला अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनों को स्थापित किया जाएगा। इनकी स्थापना को लेकर हरी झंडी मिल गई है। अगले दो माह में यह कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 100 शैया अस्पताल (छिबरामऊ), कन्नौज, कैंट बोर्ड अस्पताल (लखनऊ), मैनपुरी, मऊ, संतकबीर नगर, शामली, अलीगढ़, अमरोहा., छिछोली (औरैया), बागपत, बलरामपुर, बांदा, चकिया (चंदौली), चित्रकूट, सिविल अस्पताल (फर्रुखाबाद), हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर जिला अस्पताल में पोर्टेबिल अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित की जाएंगी।

वहीं, सहारनपुर, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, बागपत, बलरामपुर, बांदा, चित्रकूट, सिविल अस्पताल (फर्रुखाबाद), हाथरस, कन्नौज., कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कैंट अस्पताल (लखनऊ), महोबा, मैनपुरी, मऊ, संतकबीर नगर, शामली के जिला अस्पतालों में पोर्टेबिल डिजीटल रेडियोग्राफी मशीनों को स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

डिप्टी सीएम का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मरीजों की देखरेख में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

Deputy Chief Minister Brajesh Pathak,
Deputy Chief Minister Brajesh Pathak,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *