भारत-चीन झड़प के मसले पर लोक सभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

भारत-चीन झड़प के मसले पर लोक सभा में हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के मसले पर मंगलवार को लोक सभा में विपक्षी दलों ने चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा लगातार जारी रहने पर उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। मंगलवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता टीआर बालू और असदुद्दीन ओवैसी ने भारत चीन सीमा पर हुई झड़प का मसला उठाते हुए सरकार के बयान और उस पर चर्चा कराने की मांग की। विपक्षी दलों की इस मांग पर सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि इस मसले पर दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में विस्तृत बयान देंगे।

लेकिन सरकार के बयान से असंतुष्ट विपक्षी दल लगातार भारत-चीन सीमा के हालात पर सरकार की तरफ से तुरंत जवाब और चर्चा की मांग करते रहे। विपक्षी दलों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह चर्चा कराने की आवाज भी सुनाई दी। इस दौरान सदन में प्रश्नकाल चलाने की कोशिश कर रहे लोक सभा अध्यक्ष बिरला और अधीर रंजन चौधरी के बीच बहस भी हुई।

स्पीकर ने कहा कि चर्चा की मांग के लिए विपक्षी दलों को नियमानुसार नोटिस देना होगा और बीएसी की बैठक में ही चर्चा का समय निर्धारित किया जा सकता है। लेकिन विपक्षी दल लगातार चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करते रहे और इसे देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हुई झड़प, उससे उपजे हालात और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दोपहर 12 बजे लोक सभा में और दोपहर बाद 12.30 बजे राज्य सभा में बयान देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *