जयदेव उनादकट

विजय हजारे ट्रॉफी : सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे जयदेव उनादकट

नई दिल्ली, 11 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सौराष्ट्र ने टीम का कप्तान नियुक्त किया है और वह इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की कमान संभालेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक होगा। इसके मुकाबले सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में होंगे।

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें उनादकट भी शामिल हैं।

हाल ही में संपन्न हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में सौराष्ट्र ग्रुप डी में तीसरे स्थान पर रहा था। सौराष्ट्र विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, बंगाल, चंडीगढ़ और सर्विसेस के साथ एलीट ग्रुप ई में है और उसका पहला मुकाबला 21 फरवरी को कोलकाता में जम्मू-कश्मीर से होना है।

सौराष्ट्र की टीम इस प्रकार है :

जयदेव उनादकट (कप्तान), अवी बारोट, चिराग जानी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, हार्विक देसाई, अर्पित वसावदा, कमलेश मकवाना, विश्वराजसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मनकाड, दिव्यराजसिंह चौहान, जय चौहान, पार्थ भुट, अग्निवेश अयाची, स्नेल पटेल, किशन परमार, हिमालय बराड, कुशंग पटेल, पार्थ चौहान, देवांग कराम्ता।

सहायक स्टाफ : सितांशु कोटक (मुख्य कोच), नीरज ओदेदरा (कोच), अभिषेक ठक्कर (मुख्य फिजियो), वीरेंद्र वेगडा (सहायक कोच), भूषण चौहान (मैनेजर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *