धनबाद के कतरास में हिंसक टकराव के बाद धारा 144 लागू, 32 गिरफ्तार

धनबाद, 1 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)। धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत छाताबाद कैलूडीह में दो समुदायों के बीच तनाव को देखते धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। शुक्रवार को चोरी की एक मामूली घटना के बाद हुए हिंसक टकराव की घटना को लेकर पुलिस ने अब तक 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पूरे इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालात फिलहाल नियंत्रण में बताया जा रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को एक ई-रिक्शा का चार्जर चोरी होने के बाद दो व्यक्तियों के बीच झगड़े में देखते-देखते दो समुदायों के लोग जुट गए। मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से एक दर्जन से ज्यादा बम चले। गोलीबारी और पत्थरबाजी भी हुई। कई घरों पर हमला हुआ। कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। इस दौरान विजय यादव, राजीव यादव, जनार्दन यादव, मोहम्मद शमीम अख्तर, नौशार अंसारी, शाहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी, मो. आफताब घायल हो गए।

मारपीट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस के जाते ही दोनों पक्षों की भीड़ एक बार फिर आमने-सामने हो गई। हालात बिगड़ते देख जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। ग्रामीण एसपी रिश्मा रमेशम सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *