नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- फुल सर्विस कैरियर विस्तारा ने गुरुवार को कहा कि उनसे विंटर शेड्यूल के लिए नई दिल्ली और लंदन के बीच अपनी फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी बढ़ा दी है। एअरलाइन भारत तथा ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय ट्रांसपोर्ट बबल एग्रीमेंट के तहत फ्लाइट्स ऑपरेट कर रहा है।
विस्तारा ने अपने बयान में कहा कि 21 नवम्बर से सप्ताह में चार फ्लाइट्स से पांच फ्लाट्स करने का फैसला किया गया है और फिर 1 दिसम्बर से सप्ताह के हर दिन दिल्ली से लंदन के बीच फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी।
विस्तारा के दिल्ली-लंदन रूट पर ब्रैंड न्यू बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर का उपयोग होगा।