विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री का सबसे विवादास्पद बयान, बॉलीवुड अभिनेताओं को बताया ‘गूंगा’ और ‘मूर्ख’

मुंबई,30 अगस्त (युआईटीवी)- विवेक अग्निहोत्री हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। लेकिन अब उन्होंने बॉलीवुड के अभिनेताओं को ‘गूंगा’ और ‘मूर्ख’ बताया है,जिसके बाद बवाल मच गया है।

विवेक अग्निहोत्री, जो अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेताओं की बुद्धिमत्ता की कमी के लिए आलोचना की है और उन्हें उद्योग की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

एबीपी न्यूज़ के एक रिपोर्ट के अनुसार विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि “मैं इसे अहंकार से नहीं कह रहा हूँ,बल्कि मैं सच कह रहा हूँ। मुझे लगने लगा है कि जिन स्टार्स के साथ मैं काम करता हूँ,वो पढ़े-लिखे नहीं हैं और उन्हें दुनिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं उनसे कहीं अधिक बुद्धिमान हूँ और मेरा विश्व दृष्टिकोण निश्चित रूप से उनसे बेहतर है। तो उनके मूर्खता मुझे नीचे खींच रही थी। वो इतने मूर्ख हैं कि वो आपको अपने साथ नीचे खींच लेते हैं। ”

आगे उन्होंने कहा कि “भारतीय सिनेमा में कलाकारों की वजह से दम नहीं है। इन एक्टर्स में अक्सर गहराई की कमी होती है। जो डायरेक्टर्स और लेखकों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं। वो दर्शकगण की बुद्धिमत्ता को काम आंकते हैं। एक डायरेक्टर और लेखक की भूमिका में,मेरी फिल्म का मूल्य फिल्म के स्टार के बराबर है। फिल्म की पहचान मुझसे नहीं बल्कि उस स्टार्स से मिलती है,जिसमें गहराई की कमी हो सकती है। इसलिए मैंने मानसिक रूप से खुद को बॉलीवुड से दूर कर लिया है। बॉलीवुड एक ही तरह की फिल्म दर्शकगण को दिखाता है,बस उसमें थोड़ा उत्सुकता शामिल कर देता है। दर्शकगण बहुत समझदार है। अगर आप उन्हें अच्छा सामग्री देंगे तो वो जरूर देखेंगे। ”

विवेक अग्निहोत्री का इस तरह से बॉलीवुड सितारे को ‘मूर्ख’ और ‘गूंगा’ बताना बवाल खड़ा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *