लॉस एंजेलिस, 20 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- अभिनेत्री केरी मुलिगन का कहना है कि चूंकि वह फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी हुई नहीं हैं इसलिए उन्हें अपने लिए अच्छे किरदारों के मिलने का इंतजार करना पड़ता है। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक केरी ने कहा है, “यह अभी भी मुश्किल है। अभी भी मुझे इंतजार में रहना पड़ता है क्योंकि मैं खुद फिल्म निर्माण की प्रक्रिया से नहीं जुड़ी हुई हूं। मैं सिर्फ अभिनय करती हूं इसलिए मुझे स्क्रिप्ट्स का इंतजार करना पड़ता है। मैं पिछले दस सालों में लकी रही हूं कि साल में एक बार ही सही, लेकिन कुछ न कुछ बेहतर मेरे रास्ते आया है।”
हालांकि केरी ने कुछ बेहद अच्छी परियोजनाओं के भी तैयार होने की बात कही है। उन्होंने कहा, “इस बात का एहसास होने लगा है कि महिलाओं के लिए आने वाले समय में कुछ बेहद ही अच्छे किरदार हैं। एमराल्ड, फोबे मैरी वालर-ब्रिज, मार्गोट रॉबी जैसी कुछ महिलाएं अपने काम के प्रति बेहद सक्रिय भी हैं। इन महिलाओं के द्वारा नई और रोमांचक चीजें बनाने के विषय में विचार-विमर्श किया जा रहा है।”