नई दिल्ली, 25 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत की नीतू घंघास (48 किग्रा) ने दो बार की एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को शनिवार को खचाखच भरे आईजी स्टेडियम में 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबले में आक्रामक शुरूआत की लेकिन यह भारतीय मुक्केबाज थी जिसने मंगोलियाई मुक्केबाज के चेहरे पर पंच लगाए और पहला राउंड 5-0 से जीत लिया।
दूसरा राउंड नजदीकी हुआ लेकिन नीतू इसे 3-2 से जीतने में कामयाब रहीं।
तीसरे राउंड में नीतू ने स्मार्ट तरीके से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
टूर्नामेंट के दौरान नीतू ने अपना दबदबा बनाये रखा। उन्होंने रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (आरएससी) फैसलों के जरिये तीन बाउट जीती है।