नई दिल्ली, 10 सितम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में राफेल युद्धक विमान के शामिल होने पर गुरुवार को बधाई दी है और कहा है कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ 4.5 जेनेरेशन लड़ाकू विमान को विश्व के सबसे अच्छे लड़ाकू पायलट मिल गए हैं। धोनी ने अपने आधिकारिक ट्विरटर पर लिखा, “भारतीय बेड़े में शामिल होने के अंतिम समारोह में, विश्व के सर्वश्रेष्ठ 4.5 जेनेरेशन लड़ाकू विमान को विश्व के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू पायलट मिल गए हैं। हमारे पायलटों के हाथों में अलग-अलग तरह के एयरक्राफ्ट होने से आईएएफ की क्षमता में इजाफा होगा।”
उन्होंने लिखा, “17 स्क्वाड्रन (गोल्डन एरोज) को बधाई। हम सभी उम्मीद करते हैं कि राफेल, मिराज-2000 की सर्विस के रिकार्ड को तोड़े लेकिन सुखोई30एमकेई मेरे पसंदीदा है।”
धोनी ने पिछले महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह इस समय यूएई में आईपीएल के लिए गए हुए हैें।