नई दिल्ली,18 मार्च (युआईटीवी)- महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल)2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी ) ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियन बन गई है। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने इस जीत के साथ ही पहली बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया और खिताब ना जीतने के 16 साल के सूखे को भी समाप्त किया।
रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें आरसीबी ने जीत के लिए मिले 114 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर्स में 2 विकेट खोकर हासिल किया और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के दूसरे चरण का खिताब अपने नाम किया। वहीं लगातार दूसरी बार फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व,मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल में मुंबई इंडियंस से पराजय झेलनी पड़ी थी।
#TATAWPL 2024 comes to a close! @bangalore sign off the season with a 🏆#DCvRCB | #Final | @RCBTweets pic.twitter.com/eqM4R955oi
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में टूर्नामेंट में पहली बार आरसीबी की टीम फाइनल मुकाबला खेल रही थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 के फाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पावरप्ले के दौरान ओपनरों ने धमाकेदार शुरुआत भी दिलाई। शुरुआती समय में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि स्कोरबोर्ड पर दिल्ली कैपिटल्स एक बड़ा टारगेट सेट करेगी।
The Reactions 👏
The Emotions ☺️
The Celebrations 🙌
They say what this triumph means for the Royal Challengers Bangalore 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/g011cfzcFp#TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @RCBTweets pic.twitter.com/imJPUlpIPD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
सिर्फ 6 ओवरों में ही टीम को दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने 61 रनों तक पहुँचा दिया था। बैंगलोर की हर गेंदबाज की युवा भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने जमकर धुनाई की। लेकिन टीम ने अपने धमाकेदार शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी और टीम ने अपने 7 विकेट मात्र 23 रन पर खो दिए ।
That Trophy-Lifting Moment! 🙌 🙌
Royal Challengers Bangalore captain Smriti Mandhana receives the #TATAWPL Trophy 🏆 from the hands of Mr Roger Binny, President, BCCI and Mr Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI 👏 👏#Final | @JayShah | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/pYrNYkZdca
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
दिल्ली कैपिटल्स के 3 विकेट एक ही ओवर में गिर गए,जिससे टीम बैकफुट पर आ गई। इसके बाद दिल्ली को आरसीबी ने संभलने का कोई अवसर नहीं दिया,आरसीबी की ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके,सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट लिए और लेग स्पिनर आशा शोभना ने 2 विकेट झटके। दिल्ली कैपिटल्स जो एक समय पर 64 रन पर बिना कोई विकेट गंवाए खेल रही थी,अगले ही पल 7 विकेट 23 रनों के अंदर गंवा दिए।
दिल्ली की ओर से शैफाली वर्मा ने 44 रनों की पारी खेली और मेग लैनिंग ने 23 रन की पारी खेली,जिसके बदौलत 114 रन का लक्ष्य आरसीबी को मिला। आरसीबी की ओर से सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को सधी हुई शुरुआत दी। सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद एलिसे पेरी ने 35 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस तरह आरसीबी ने 115 रन दो विकेट खोकर 19.3 ओवर में बना लिए और चमचमाती हुई ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।