यस बैंक

फंड जुटाने के लिए यस बैंक बोर्ड 22 जनवरी को करेगा विमर्श

मुंबई, 18 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- यस बैंक ने सोमवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 22 जनवरी को अपनी बैठक में इक्विटी शेयर, डिपॉजिटरी रसीदों या डिबेंचर जारी कर फंड जुटाने पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही बोर्ड 22 जनवरी को दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के परिणामों पर भी विचार करेगा और उन्हें अप्रूव करेगा।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड के डायरेक्टर्स “इक्विटी शेयरों/ डिपॉजिटरी रसीदों/ कन्वर्टेबल बॉन्ड्स/डिबेंचर/वारंट/ किसी अन्य इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज के जरिये, आवश्यक शेयरधारकों/ रेगुलेटरी अप्रूवल नियामक के साथ फंड जुटाने पर विचार करेंगे।”

पिछले साल पुनर्गठित बैंक ने फॉलो-ऑन सार्वजनिक पेशकश के जरिये 15 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे।

दरअसल, महामारी के कारण पैदा हुए इस मुश्किल समय के दौरान सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के बैंक अपने कैपिटल बफर को मजबूत कर रहे हैं।

बता दें कि दोपहर 2 बजे के आसपास बीएसई पर यस बैंक के शेयर 17.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बार इसके बंद होने से 0.57 प्रतिशत ज्यादा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *