नई दिल्ली, 21 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की जनता को सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण भी बना हुआ है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कोरोना के अदृश्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामथ्र्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था। हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “महान तमिल संत तिरुवल्लुवर ने कहा था कि अगर कोई बीमारी है तो उसकी जड़ तक जाओ, बीमारी की वजह क्या है वो पता करो, फिर उसका इलाज शुरू करो। योग यही रास्ता दिखाता है।”