लखनऊ, 10 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मेदांता अस्पताल जाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। महंत ने सोमवार को सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें आयोध्या से यहां लाया गया था।
मेदांता अस्पताल से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, महंत लो ब्लड प्रेशर, तेजी से दिल धड़कने की समस्या और कमजोरी से जूझ रहे थे। वह पैर में थ्रोमबोसिस की समस्या से भी जूझ रहे हैं।
मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम आईसीयू में महंत की देखभाल कर रही है।